INDvPak Final: Omg, ऐसा भी हुआ है गजब, यहां देखें पूरा अपटेड

0
830

लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी आज भारतीय बल्लेबाजी की असली परीक्षा है। भारत पाकिस्तान के विराट स्कोर का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर गई है। उतरते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आमिर की गेंद पवेलियन लौट गए हैं। पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके बाद विराट का विकेट लेकर पाकिस्तान ने इस गेम को बदल दिया है। शिखर धवन 21 रन बनाकर आउट। युवराज 22 रन बनाकर आउट। हसन अली की गेंद पर डूप स्क्वॉयर लेग पर आसान का कैच थमाकर धोनी भी आउट हुए। अब भारत की जीत लगभग नामुमकिन नजर आ रही है। आधी टीम इंडिया वापस लौटी। केधार जाधव 9 रन बनाकर आउट… पाड्या रन लेते हुए आउट…

 भारत का स्कोर 156/9 

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फखर जमां और अजहर अली की जोड़ी ने पाकिस्‍तान टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। इस दौरान बाएं हाथ के बल्‍लेबाज फखर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में लगातार तीसरी 50 रन या इससे अधिक की पारी खेली। भारत के खिलाफ अहम खिताबी मुकाबले में फखर ने अर्धशतक 60 गेंदों पर सात चौकों की मदद से पूरा किया।

यहां पढ़ें: भारत ने पाकिस्‍तान को हराया, राष्ट्रीय खेल में 7-1 से धूल चटाई

मैच में बाद में उन्‍होंने 92 गेंदों पर 12 चौके, दो छक्‍के लगाकर अपना शतक भी पूरा किया, फखर के वनडे करियर का यह पहला शतक है। जमां अ‍ाखिरकार 114 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद परपाकिस्‍तान के इस ओपनर ने इंग्‍लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. जहां इंग्‍लैंड के खिलाफ उन्‍होंने 57 रन बनाए थे, वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्‍होंने 50 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: INDvsPAK: कप्तान कोहली की ये 4 गलतियां भारी पड़ी टीम इंडिया पर…

31 से 48 ओवर : फखर शतक लगाकर आउट
31वें ओवर में फखर जमां ने अश्विन को पहली ही गेंद पर चौका लगाकर करियर का पहला शतक 92 गेंदों में पूरा किया। ओवर में सात रन बने। 32वें ओवर में पाक ने पांड्या की गेंदों पर पांच रन लिए। 33वें ओवर में अश्विन ने नौ रन दिए. 34वें ओवर में पांड्या ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने फखर जमां को 114 रन (106 गेंद) पर जडेजा से कैच कराया. 35वें और 36वें ओवर में कुल 14 रन बने। 37वें ओवर में 11 रन बने. 38वें और 39वें ओवर में कुल 19 रन खर्च हुए. 40वें ओवर में भुवी ने तीसरी सफलता दिलाई और शोएब मलिक (12) को केदार से कैच कराया।

40 ओवर में पाक- 247/3.

41वें ओवर में जडेजा ने हफीज के हाथों दो चौके खाते हुए 10 रन दिए। 42वें ओवर में भुवी की गेंद पर एक चौका पड़ा और कुल नौ रन बने। 43वें ओवर में केदार जाधव ने पाक को चौथा झटका दिया. उन्होंने बाबर आजम (46 रन, 52 गेंद) को युवराज सिंह से कैच कराया। 44वें और 45वें ओवर में कुल 24 रन बने। 46वें ओवर में 11 रन आए। 47वें और 48वें ओवर में 13 रन बने।

11 से 30 ओवर : अजहर अली फिफ्टी बनाकर आउट, फखर ने की धुनाई
11वें ओवर में बुमराह को फिर चौका लग गया. ओवर में सात रन बने। 12वें ओवर में अश्विन का भी बुरा हाल रहा. उनके ओवर में चौके सहित छह रन आए. 13वें ओवर में बुमराह ने पांच रन दिए। 14वां ओवर अश्विन ने किया, जिसमें चार रन दिए। 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या को एक चौका लगा. ओवर में आठ रन बने। 15 ओवर में पाक- 86/0.

16वें ओवर में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चार रन दिए। 17वें ओवर में पांड्या ने तीन रन ही बनाने दिए. 18वें ओवर में जडेजा को अंतिम गेंद पर चौके सहित सात रन पड़े। 19वें ओवर में पांड्या ने तीन रन दिए। 20वें ओवर में जडेजा को फखर ने दो चौके लगाए। 20 ओवर में पाक- 114/0.

21वें ओवर में पांड्या ने फिर कसी हुई गेंदबाजी की और चार रन ही खर्च किए. 22वें ओवर में जडेजा को फिर चौका लगा. कुल सात रन बने. 23वें ओवर में लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को पहली सफलता मिली. अजहर अली 59 रन (71 गेंद) रनआउट हुए. 24वें और 25वें ओवर में छह रन खर्च हुए. 26वें ओवर में जडेजा को दो चौके और एक छक्का पड़ा. ओवर में 16 रन बने. फिर 27वें ओवर में अश्विन ने 17 रन दे डाले. 28वें, 29वें और 30वें ओवर में कुल 12 रन आए. 30 ओवर में पाक- 179/1.

पहले 10 ओवर : पाक टीम रही लकी, भुवी की शानदार गेंदबाजी
खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत फखर जमां और अजहर अली की नियमित ओपनिंग जोड़ी ने की. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की. उन्होंने पहला ही ओवर मैडन डाला. दूसरे ओवर में तीन रन बने. तीसरे ओवर में भुवी ने चार रन दिए. चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद वाइड रही, फिर अगली गेंद पर फखर जमां को जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी से कैच कराकर आउट कर दिया, लेकिन नोबॉल हो गई. ओवर में तीन अतिरिक्त सहित 12 रन बने. पांचवें ओवर में आठ रन बने. 5 ओवर में पाक- 27/0.

छठे ओवर में पाक बल्लेबाजों ने बुमराह की गेंदों पर नौ रन बनाए, जिसमें अजहर के दो चौके शामिल रहे. सातवें ओवर में भुवी ने दो रन दिए. आठवें ओवर में विराट ने आर अश्विन को गेंद थमाई, जिसमें अजहर ने छक्का जड़ते हुए फखर के साथ 10 रन बना लिए. नौवें ओवर में भुवी ने कोई रन नहीं बनाने दिया. मतलब ओवर मैडन रहा. दसवें ओवर में अश्विन को चौके पड़ गया. ओवर में आठ रन बने. 10 ओवर में पाक- 56/0.

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)