अब पासपोर्ट बनवाने के लिए 50 किलोमीटर से दूर नहीं जाना होगा

सुषमा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद राजग सरकार ने 16 पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोले हैं और इसमें पूर्वोत्तर राज्यों को प्राथमिकता दी गई।

0
488
नई दिल्ली: देशभर में पासपोर्ट सेवाओं को लोगों के और करीब ले जाने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय ने शनिवार को 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना लेकर आई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को 149 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) शुरू करने की घोषणा की।
ये विदेश मंत्रालय की ओर से पहले चरण में घोषित 86 पीओपीएसके के अतिरिक्त होंगे। यह विदेश मंत्रालय और डाक विभाग की ओर से संयुक्त रूप से शुरू की गई एक पहल है। सुषमा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद राजग सरकार ने 16 पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोले हैं और इसमें पूर्वोत्तर राज्यों को प्राथमिकता दी गई।

हर 50 किमी पर सुविधा मिलेगी 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि हर 50 किमी के भीतर केंद्रों का गठन होगा। इसके लिए डाक विभाग से सूची मंगाकर उसकी मैपिंग कराने को कहा गया है। 810 डाकघरों की सूची दी गई है।

यूपी में सबसे ज्यादा
अलीगढ़, अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, कुशीनगर, मऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारानपुर में नए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने का फैसला किया गया है।

कहां कितने सेंटर
उत्तराखंड में तीन, झारखंड में तीन बिहार के नौ जिले में नए केंद्र खोले जाएंगे। राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के 11 – 11 जिलों में नए केंद्र खोले जाएंगे। मध्यप्रदेश और असम में नौ-नौ केंद्र खुलेंगे।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)