चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत को रहना होगा चौकन्ना, इन 5 वजहों से हरा सकता है पाकिस्तान

0
943

नई दिल्ली: बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय टीम का अगला और आखरी मुकाबला पाकिस्तान से होना है। ऐसे में जहां भारतीय फैंस इस ंमुकाबले को काफी अासान समझ रहे हैं। वहीं हम आपको याद दिला दे कि पाकिस्तान ने कई मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। रविवार के फाइनल मैच में पाकिस्तान को कमजोर मानकर चलना टीम इंडिया की बड़ी भूल हो सकती है। आइए नजर डालते हैं उन पांच कारणों पर जिनके चलते पाक खिलाड़ी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं।

हसन अली हो सकते हैं खतरनाक
हसन अली चार मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं। साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ हुए पिछले तीन मैचों में उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ हुए पहले मैच में हसन ने युवराज सिंह को एलबीडब्लू किया था।

फॉर्म में लौटते टॉप खिलाड़ी
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार अजहर अली, शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज फॉर्म में लौट रहे हैं.।श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और भारत के खिलाफ पाक अपने टॉप खिलाड़ियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगा।

नया चेहरा जो बना ताकत
पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान ने अपने प्लेयिंग इलेवन में नए खिलाड़ी फखर जमन को शामिल किया. जमन ने तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 46 की एवरेज से 138 कुल रन बनाए है। अपने पहले ही मैच में जमन ने अजहर अली के साथ 118 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप दी, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट में चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

ये भी पढ़ें: चैपियंस ट्रॉफी: आमिर सोहेल का खुलासा, मैच फिक्स कर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, देखें VIDEO

पाक की लोअर ऑर्डर बैटिंग
पाकिस्तान की लोअर ऑर्डर बैटिंग काफी मजबूत है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमी फाइनल्स में लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के चलते ही टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में 9वें नंबर पर क्रीज पर आए मोहम्मद आमिर ने 43 गेंदों में 28 रन बनाए थे, वहीं उन्होंने सरफराज अहमद के साथ 75 रनों की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें: सावधान: मोबाइल ऐप्स के द्वारा बेची जा रही है इन कंपनियों को आपकी निजी जानकारियां

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं पाक स्पिनर्स
पहले मैच में भले ही भारतीय बल्लेबाजों के सामने पाक बॉलर्स की एक न चली हो पर उनके गेंदबाज, खासकर स्पिनर्स बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में पाक गेंदबाजों ने फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में भी स्पिनर्स ने जबरदस्त परफॉर्म किया था।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)