इमरजेंसी के खिलाफ बगावत की कहानी है इंदु सरकार, यहां देखें ट्रेलर

0
239

मुम्बई: मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर की शुरुआत, ‘अब इस देश में गांधी के मायने बदल चुके हैं’ डायलॉग के साथ होती है और इसके बाद इमरजेंसी दिखाई गई है। ‘इंदु सरकार’ एक ऐसी महिला की कहानी है जो इमरजेंसी के दौरान सत्ता के खिलाफ खड़ी होती है।

इस महिला का किरदार फिल्म में ‘पिंक’ से चर्चा में आईं कीर्ति कुल्हारी ने निभाया है। इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका में नील नित‍िन मुकेश, कीर्ति कुल्‍हारी, अनुपम खेर मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1975 से 1977 के बीच के उन 21 महीनों की कहानी है जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी

यह भी पढ़ें: ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज, बड़े पर्दे अक्षय ने किया पीएम मोदी का सपना पूरा

यह भी पढ़ें: Video: ये एक्ट्रेस फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद लोगों को दे रही हैं Sex ऑफर

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर ट्रोल हुए रामू

संजय गांधी के रोल में नील नितिन मुकेश की एक्टिंग भी काफी शानदार लग रही है। फिल्म में नील नितिन मुकेश को हू-ब-हू संजय गांधी का लुक दिया गया है, यहां तक कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। फिल्म में सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। बताते चले अब तक इस ट्रेलर को 8 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)