लंदन: भारतीय बैंकों को 9000 करोड़ रुपये का चूना लगा कर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या भारत और द. अफ्रीका का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। वहां मौजूद भारतीय दर्शकों ने उन्हें चोर..चोर..कहना शुरू कर दिया। विजय माल्या जब स्टेडियम के एंट्री गेट पर थे तो वहां लोगों ने तेज तेज हूटिंग करनी शुरू कर दी। उसके बाद लोग तेजी से माल्या की ओर जाने लगे और ‘चोर..चोर’ चिल्लाने लगे। हालांकि माल्या ने लोगों की बात का जवाब नहीं दिया और वो सीधा स्टेडियम में एंट्री कर गए।
इससे पहले बर्मिंगम में माल्या की सुनील गावसकर के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। तस्वीर में दावा किया जा रहा था कि बर्मिंगम में भारत-पाक मैच के दौरान वह गावसकर से मिले थे। हालांकि, इस बारे में न तो गावसकर और न ही माल्या ने अपनी तरफ से अब तक कोई पुष्टि की है।
विजय माल्या पर भारतीय बैंकों की करोड़ो की देनदारी है जिसके चलते विजय भारत से बाहर और ब्रिटेन पर डेरा डाले हुए हैं। भारत ने कई बार विजय माल्या को ब्रिटेन से वापस भारत लाने के लिए कोशिश भी की है। ये पूरा मामला संसद तक में उठ चुका है ऐसे में विजय माल्या का इस तरह बेफ्रिकी से स्टेडियम में पूरे देश को मुंह चिढ़ाने जैसा है। विजय माल्या आईपीएल की क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मालिक भी है।
ये भी पढ़ें: #INDvSA विराट कोहली के इन 2 फैसलों पर रवि शास्त्री और वीवीएस लक्ष्मण ने उठाए सवाल
बैंकों का 9000 करोड़ रुपया लेकर फरार हुए विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कसने की काफी समय से कोशिश कर रहा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय अपनी चार्ज शीट तैयार कर चुका है और जल्द ही उसे माल्या के खिलाफ लंदन के कोर्ट के सामने भी रखने की तैयारी में भी है। लंदन के वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट में आईडीबीआई बैंक के करीब 900 करोड़ लोन पर माल्या के खिलाफ सुनवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 13 जून को रखी गई है।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें
- हां, भंवरी देवी जिंदा है, बरामद की गई हडि्डयां भी उसकी नहीं है: इंद्रा का दावा
- 15 जून से होगा राजस्थान में किसान आंदोलन, जोधपुर के 50 हजार किसान होंगे शामिल
- Watch: सोहेल के बिछड़ने पर ऐसे फूट-फूट कर रोए सलमान खान
- तैयार हो जाओ! 17 जून से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का रजिस्ट्रेशन, देखें VIDEO
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 1 जुलाई से जरूरी होगा आधार: CBDT
- Video: योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाना महंगा पड़ा, 12 छात्रों को जेल भेजा गया
- Video: सहवाग ने खोले कोहली के कई राज, कल मैच पर पड़ सकता है इसका असर
- Shoking: अमेरिका में ये लोग नग्न होकर दे रहे पॉजिटिविटी का संदेश, देखें तस्वीरें
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)