Shoking: अमेरिका में ये लोग नग्न होकर दे रहे पॉजिटिविटी का संदेश, देखें तस्वीरें

0
1167

न्यूयार्क: क्या नग्न होकर सकारात्मकता और स्वीकृति का संदेश दिया जा सकता है? भारत में ऐसा हो जाए तो ना जाने कितनों के सिर हाथ में आ जाए। लेकिन इस तरह चलन विदेशों में खूब है। पिछले कुछ दिनों से असलीपन और पूरी आजादी के नाम पर न्यूडिटी कैंपेन यानी नग्नता के अभियानों में इजाफा हो रहा है। इसी फेहरिस्त में न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वॉयर में करीब 200 मॉडल इकट्ठे हुए। इनमें पुरुष और औरतें और हर उम्र के लोग शामिल थे। सब ने कपड़े उतारे और एक दूसरे को रंगना शुरू कर दिया।

शरीर पर अंग्रेजी में संदेश भी लिखे। इन मॉडलों के इस प्रदर्शन को देख स्थानीय लोगों और सैलानियों के मुंह खुले रह गए। उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं था, उन्होंने अपने-अपने मोबाइल फोन निकाले और तस्वीरें लेने लगे।

ये भी देखें: ये कैसी प्रथा जहां पानी की कीमत चुकाने के लिए बांटना पड़ता है पति, देखिए Video

मिरर की खबर के मुताबिक इस प्रदर्शन का आयोजन करने वाली ‘ह्यूमन कनेक्शन आर्ट्स’ नामक संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह एक प्रकार का स्टंट था और इसका मकसद ‘सकारात्मकता और स्वीकृति’ को बढ़ावा देना था।

देखें तस्वीरें:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)