स्मार्टफोन खरीदते समय ये दो तरह के IP नम्बर जरूर चैक करें…

0
630

गैजेट्स डेस्क: क्या आपको पता है आपके फोन में दो IP नंबर दिए जाते है। जिससे आपके फोन स्टैटर्ड के बारें में पता चलता है। दरअसल, स्मार्टफोन में दो IP (इन्ग्रेस प्रोटेक्शन) नंबर दिए जाते हैं, जिसमें पहला नंबर होता है डस्ट प्रोटेक्शन के लिए और दूसरा वॉटर प्रोटेक्शन के लिए होता है।

फोन में डस्ट प्रोटेक्शन का मैक्जिमम आईपी नंबर 6 और स्टैटर्ड वॉटर प्रोटेक्शन के लिए मैक्जिमम आईपी नंबर 8 होता है। जैसे आईफोन 7 है IP 67 और सैमसंग गैलेक्सी 8 है IP68। फिलहाल बात वॉटर प्रोटेक्शन नंबर की और इसे कुछ इस तरह समझा जा सकता है।

मान लिजिए आपके फोन में आईपी का दूसरा नंबर 5 है तो आपका फोन पानी की धार या नल के पानी में चले जाने पर भी उसे कोई नुकसान नहीं होगा। और अगर आईपी लेवल 6 है तो पावरफूल वॉटर जेट्स से भी फोन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।

ये भी पढ़ें: 30 जून तक वॉट्सऐप हो जाएगा बंद, जानिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं

आईपी नंबर अगर 7 है तो नल, तेज धार से तो फोन को प्रोटेक्शन मिलेगा ही साथ ही अगर वो पानी में डूब भी जाए तो उसे कोई नुकसान नहीं होगा. बस ध्यान रहे कि पानी की गहराई 1 मीटर से ज्यादा न हो और फोन 30 मिनट से ज्यादा पानी में न रहे.

ये भी पढ़ें: रमजान के मौके पर वोडाफोन लाया 786 प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड मजा

और अगर आईपी नंबर 8 हो तो डेढ़ मीटर की गहराई में डूबने पर भी आपका फोन सेफ रहेगा। हालांकि यहां भी फोन 30 मिनट से ज्यादा पानी में नहीं रहना चाहिए। तो आप जब भी वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फोन खरीदें तो ये आपको बस ये ख्याल रखना है कि उसका डस्ट प्रोटेक्शन आईपी नंबर 5 से ऊपर हो और वॉटर प्रोटेक्शन रसिस्टेंस का आईपी नंबर भी 5 से ऊपर ही रहे।

यहां किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें: