जोधपुर: राजस्थान के सबसे चर्चित भंवरी मर्डर केस की मास्टरमाइंड पूर्व मंत्री की बेटी इंद्रा विश्नोई ने शनिवार को चौंकाने वाली बात कही। कोर्ट से जेल ले जाने के दौरान एक पत्रकार ने इंद्रा से एक सवाल पूछा कि क्या भंवरी जिंदा है? इस पर मुस्कराते हुए इंद्रा ने कहा कि हां, भंवरी जिंदा है। बरामद की गई हडि्डयां भी उसकी नहीं है। इंद्रा और कुछ बोलती, उससे पहले पुलिस उसे लेकर आगे बढ़ गई। इस केस में इंद्रा सहित 16 लोग जेल में बंद हैं। इंद्रा को शनिवार को जोधपुर पुलिस ने रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया था।
कोर्ट में इंद्रा का हाई ड्रामा
जब इंद्रा को कोर्ट लाया गया तो पहले वह शांत रही। बाद में जब सुनवाई शुरू हुई तो उसने कहा कि मुझ पर किसी ने काला जादू किया है। मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती। उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर इंद्रा को जेल भेजने के लिए कहा। कोर्ट के बाहर इंद्रा ने कहा कि भंवरी मरी नहीं है, वह जिंदा है। एेसा कहने के बाद पुलिस इंद्रा को जेल के लिए लेकर रवाना हो गई।
पूछताछ में नहीं मिली ज्यादा जानकारी
इससे पूर्व सीबीआई के अधिवक्ता व इंद्रा के अधिवक्ता के बीच रिमांड के मसले पर तीखी नोंक-झोंक हुई थी। मगर आज पेशी के बाद सब शांत नजर आए। सीबीआई के मुताबिक इंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उसे सात दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस बीच उससे पूछताछ में पहले सोहन लाल व सहीराम की भूमिका की जांच की गई।
इन तीनों की क्रॉस पूछताछ के बाद कुछ बातें सामने आई हैं। लिहाजा प्रकरण में अन्य आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक मलखान व उसके भाई परसराम को भी सीबीआई कुछ बिंदुओ पर पूछताछ के लिए आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है।
- कॉलेज में लड़कियां क्यों बनाती हैं ब्वॉयफ्रेंड? ये है वो 4 वजह
- #INDvSA से मैच कल: अगर फॉलो की ये 3 कंडीशन तभी सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी टीम इंडिया
- रमजान के मौके पर वोडाफोन लाया 786 प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड मजा
- टाइगर का ये डांस फैंस को कर देगा क्रेजी, देखें VIDEO
- ‘जग्गा जासूस’ का पहला सॉन्ग, दिल वाकई ‘उल्लू का पट्ठा’ है…
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)