Watch: सोहेल के बिछड़ने पर ऐसे फूट-फूट कर रोए सलमान खान

0
724

मुम्बई: सलमान खान की फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ का तीसरा गाना ‘तिनका तिनका दिल मेरा’ शुक्रवार को रिलीज किया गया। इस गाने को राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है। बोल कौसर मुनीर के हैं, इस गाने में भाइयों के बीच प्यार को दिखाया गया है।

ट्यूबलाइट’ का म्‍यूजिक प्रीतम ने दिया है। इसका पहला गाना ‘रेडियो  ‘नाच मेरी जान’ पहले ही दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गए है। कबीर खान फिल्‍म के डायरेक्‍टर हैं। वह इससे पहले सलमान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी भावनात्‍मक फिल्‍म बना चुके हैं। ‘ट्यूबलाइट’ भी ऐसी ही है। लिहाजा, संगीत और गीतों का चयन भी ऐसा है जो आपको भावुक करता है।

इस गाने में सलमान खान अपने भाई को सेना में भर्ती के बाद विदा कर रहे हैं। फिल्‍म में सलमान मंद बुद्ध‍ि के हैं, लिहाजा उनका भाई ही उनके लिए सबकुछ है। ताकत भी और कमजोरी भी। ऐसे में भाई को विदा करते वक्‍त वह रो भी रहे हैं और अपने ही अंदाज में आंसुओं को रोक भी रहे हैं। गाने में हमें दिवंगत अभ‍िनेता ओमपुरी की भी झलक देखने को मिलेगी। आपको बता दें ये फिल्म इसी ईद को रिलीज होने वाली है।

यहां देखें गाना:

ये भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)