नवरात्रों का दौर चालू है और ऐसे में अगर गरबा और डांडिया ना हो तो त्यौहार का मजा फीका सा लगता है। जैसा कि आपको पता है कि पूरे भारत में गुजरात के गरबा और डांडिया इतने फेमस है कि इन दिनों बाहर से लोग गरबा देखने आते है। ऐसे में हमारे पास एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे।
ये वीडियो आपको भी ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि खुशियों के लिए केवल पैसे या समृद्धि होने की जरूरत नहीं है। राजकोट में अपने शरीर से अक्षम बच्चों ने मां को प्रसन्न करने के लिए ऐसा गरबा डांस किया जिसे देख सब भावुक हो गए।
#WATCH Gujarat: Visually impaired children perform unique sword garba raas in Rajkot pic.twitter.com/vUnLQ4ZM4I
— ANI (@ANI_news) 7 October 2016
मां के लिए श्रद्धा सबके दिल में एक ही जैसी होती है। बस जिसके हाथ में जितना होता है वो उसी तरह से मां की आराधना करता है। इन बच्चों में किसी की आंखें, किसी के हाथ-पैर, ये दरअसल दिव्यांग बच्चे हैं। इन बच्चों ने हाथ में दीप लेकर गरबा किया।