शाहिद ने शेयर की मीरा और मीशा की ये बेहद सुंदर तस्वीर

0
492

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर ने लंबे इंतजार के बाद ही सही अपनी बेटी मीशा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीर शेयर करने के कुछ ही मिनटों में मीशा ने अपनी फोटो पर लाखों लाइक्स बटोर लिए। आपको बता दें इस तस्वीर में मीरा और मीशा नजर आ रहे है। शाहिद ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा हैलो वर्ल्ड..

खबर है कि मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान  शाहिद कपूर से पूछा गया था कि वह अपनी बेटी की पहली झलक मीडिया को और अपने फैंस को कब दिखा रहे हैं। इसके जवाब में शाहिद ने कहा कि अभी वह छोटी है और ऐसा कोई ओकेजन भी नहीं आया कि मीसा की फोटो शेयर की जाए।

लेकिन वो जल्द मीसा की फोटो सोशल मीडिया पर उनके फैंस के लिए शेयर करेंगे। मंगलवार की रात के इस बयान के बाद शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मीशा की तस्वीर पोस्ट कर दी। नन्ही मीशा माँ के दुलार में बेहद ही क्यूट लग रही है।

 

Hello world. 🌼

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on