राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में जनता जल जीवन समिति के द्वारा 27 अप्रैल दिन रविवार को समिति का प्रथम स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। समारोह वरिष्ठ सलाहकार रामपाल वर्मा जी के आवास पर आयोजित हुआ इस मौके पर वहां मौजूद समाजसेवी और पत्रकारों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी समिति की स्थापना दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग करने का वादा किया।
इस समारोह में,अध्यक्ष योगेश कुमार, महासचिव पवन दिवाकर, कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरज कुमार,वरिष्ठ सलाहकार रामपाल वर्मा, सुमित शुक्ला प्रचार मंत्री, सदस्य सुखदेव सिंह राहुल, जिला प्रचार मंत्री मनीष श्रीवास्तव, जिला महासचिव लखनऊ रोहित रावत, आदि सभी लोग मौजूद रहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।