नगर परिषद ने 70 आवारा गोवंश को विभिन्न गौशालाओं में किया बंद, अभियान रहेगा जारी

33

हनुमानगढ़। नगर परिषद द्वारा हनुमानगढ़ टाउन एवं जंक्शन क्षेत्रों में असहाय, लाचार और आवारा गोवंश को पकड़ने का अभियान चलाया गया। शनिवार को चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत कुल 70 गोवंश को पकड़कर शहर की विभिन्न गौशालाओं में भेजा गया। इनमें हनुमानगढ़ टाउन से 40 तथा जंक्शन क्षेत्र से 30 आवारा गोवंश शामिल हैं। मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी व जगदीश सिराव ने बताया कि यह कार्य जिला कलेक्टर के निर्देश और नगर परिषद आयुक्त के मार्गदर्शन में किया गया। हनुमानगढ़ टाउन के रूपनगर, प्रेमनगर, सूर्य कॉलोनी एवं पारीक कॉलोनी से आवारा गोवंश को पकड़कर कोहला स्थित गौशाला, टाउन नदी गौशाला एवं एग्रो गौशाला में सुरक्षित रूप से भेजा गया। वहीं जंक्शन क्षेत्र में भी इसी प्रकार का अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि आवारा पशु सड़क पर घूमते हुए न केवल यातायात बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। आमजन से अपील की गई है कि वे अपने पालतू पशुओं को खुले में न छोड़ें और उन्हें घर में ही बांधकर रखें। यदि कोई पशुपालक अपने जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ता पाया गया, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में टाउन क्षेत्र में ओमप्रकाश व राजेश भाटी के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने कार्य किया, जबकि जंक्शन क्षेत्र में कार्यवाह सफाई निरीक्षक बलवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।