हनुमानगढ़, 22 अप्रैल। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एनपीएस स्कूल, हनुमानगढ़ जंक्शन की स्काउट विंग द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। विद्यालय परिसर में कुल 45 परिण्डे लगाये गए ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत मिल सके। साथ ही 35 पौधे रोपे गए, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी छात्रों ने स्वयं ली है। कक्षा प्रथम से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर व प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विषयों पर आकर्षक व विचारोत्तेजक पोस्टर व मॉडल प्रस्तुत किए। उनके द्वारा तैयार की गई कलाकृतियाँ धरती पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता की हानि जैसी समस्याओं को प्रभावी ढंग से दर्शा रही थीं। प्रदर्शनी में शामिल कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट्स में प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव, जल संकट, ग्रीनहाउस प्रभाव, तथा वृक्षारोपण की आवश्यकता को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से यह संदेश दिया कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक अजय कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया व प्रिंसिपल जसविन्द्र सोढ़ी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। अजय कुमार गर्ग ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां के समान है और हमें इसकी रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाती हैं। विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास नहीं, बल्कि छात्रों में सामाजिक एवं पर्यावरणीय चेतना जागृत करना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी विद्यालय इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि बच्चों में बचपन से ही प्रकृति के प्रति सम्मान और संरक्षण की भावना विकसित हो।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।