हनुमानगढ़, 23 अप्रैल। टाउन धानमंडी में बुधवार को उस समय अचानक तनाव व्याप्त हो गया जब भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गेहूं की लिफ्टिंग का कार्य कर रहे ट्रक चालकों ने तोला-धानका मजदूरों द्वारा एक ट्रक चालक के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में कार्य बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। इससे लदान और परिवहन की पूरी प्रक्रिया प्रभावित हो गई और मंडी का कामकाज ठप हो गया।प्राप्त जा नकारी के अनुसार, बुधवार को एफसीआई के गेहूं की लोडिंग के दौरान एक ट्रक चालक से मामूली बात पर विवाद हो गया। बताया गया कि गेहूं से भरा एक थैला फटने पर तोला-धानका मजदूरों ने ट्रक चालक को ट्रक से नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए गए। मारपीट से घायल चालक को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों ने तुरंत प्रभाव से कार्य बंद कर हड़ताल कर दी। उनका कहना था कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि लगातार धानका तोला श्रमिकों द्वारा ट्रक चालकों के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है।
हड़ताल के चलते एफसीआई की लिफ्टिंग व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई और अनाज के उठाव में रुकावट आ गई। जनता ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बलविन्द्र सिंह ने बताया कि वे प्रतिदिन टाउन धानमंडी से एफसीआई के लिए गेहूं की लिफ्टिंग का कार्य करते हैं, लेकिन हाल के दिनों में तोला-धानका मजदूरों की ओर से ट्रक चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं आम होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की कमी और बार-बार की घटनाओं से ट्रक चालक मानसिक रूप से परेशान हैं। बलविन्द्र सिंह ने यह भी मांग की कि ट्रक चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से सुरक्षा कानून बनाया जाए। घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) मांगीलाल मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने के लिए ट्रक यूनियन, तोला-धानका यूनियन और व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता आयोजित की। बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें तीनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी और समस्या का समाधान निकाल लिया गया। एसडीएम मांगीलाल ने बताया कि बातचीत के बाद विवाद का समाधान कर दिया गया है और ट्रक चालकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। इसके साथ ही एफसीआई की गेहूं लिफ्टिंग का कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने और आपसी समन्वय बनाए रखने की अपील की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।