एक्शन में आए योगी, 11 जिलों में बनेगी ‘एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड’, पुलिस ने जारी किया आदेश

0
576

लखनऊ: योगी आदित्‍यना‍थ ने अपनी कुर्सी जब से संभाली है तब से काफी एक्टिव लग रहे है। पहले बूचड़खानों को सील करवा, केंद्र सरकार से किसानों के कर्ज माफ करवा से लेकर अब एक नए खबर आई है कि लखनऊ जोन के 11 जिलों में छेड़खानी को रोकने के लिए ‘एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड’ बनाने की योजना बनाई।

लखनऊ जोन के आईजी सतीश गणेश ने कहा, ”छेड़खानी और उनपर (महिलाओं और लड़कियों पर) भद्दे कमेंट करने वालों को रोकने के लिए, पुलिस थाना स्‍तर पर एंटी रोमियो दल बनाए जाएंगे। यह स्‍क्‍वाड गुंडा एक्‍ट के तहत आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।” आईजी के आदेश में कहा गया है कि गो-हत्‍या और जानवरों की तस्करी पकड़ने की कोशिश होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर बीजेपी यूपी में चुनाव जीतकर सत्ता में आती है तो वह एक एंटी स्‍क्‍वाड स्क्वाड बनाएगी, जो कि स्कूल कॉलेजों आदि में पढ़ने वाली युवतियों की सुरक्षा करेगी। आईजी ने कहा है कि जिन मामलों में जांच पूरी हो चुकी है, आखिरी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जानी चाहिए और गंभीर अपराधों की समीक्षा होनी चाहिए ताकि अपराधियों को जेल भेजा जा सके।

आईजी ने पुलिस को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर नियंत्रण, इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, गैंगस्‍टर एक्‍ट में निरुद्ध मामलों का फॉलो-अप, भूमि माफिया की गतिविधियों की जांच और अवैध शराब पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)