WhatsApp पर जल्द आने वाला है मैजिकल फीचर, ये होंगे 2 बड़े फायदें

0
205

WhatsApp लगातार अपने ऐप में नए बदलाव कर यूजर्स को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। अब जानकारी है कि जल्द ही एक नया फीचर “अल्टरनेटिव प्रोफाइल” WhatsApp में एड किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी दो वॉट्सऐप प्रोफाइल बना पाएंगे।

WhatsApp की तरफ से अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें दो प्रोफाइल बना पाएंगे। एक प्रोफाइल में अलग फोटो प्रोफाइल, और स्टेट्स लगा पाएंगे, जबकि दूसरी प्रोफाइल में अलग फोटो लगा पाएंगे। यूजर्स अलग -अलग प्रोफाइल में अलग-अलग लोगों को शामिल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आ गए पीएम मोदी, वॉट्सऐप से सीधे होगा जनता से संवाद जानिए कैसे करें फॉलो?

आसान भाषा में समझे तो दो WhatsApp में आप दो अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। पहला आपकी रेगुलर प्रोफाइल प्राइमरी होगी, जो सभी यूजर्स को दिखेगी। दूसरी प्रोफाइल अल्टरनेटिव प्रोफाइल में प्राइवेट होगी, जिसमें वही कॉन्टैक्ट दिखेंगे, जो आप सेलेक्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर नहीं दिखेगा आपका फोन नंबर, जानें कैसे काम करेगा ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर

इसका मतलब है कि आपकी एक प्रोफाइल सभी दोस्तों के लिए होगी, जबकि दूसरी प्रोफाइल कुछ खास लोगों के लिए होगी। मतलब आप वॉट्सऐप को वर्क और ऑफिस के हिसाब से सेट कर पाएंगे। अल्टरनेटिव प्रोफाइल फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और अभी टेस्टिंग के लिए मौजूद नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।