अर्नब के ‘रिपब्लिक’ पर सुब्रमण्यम स्वामी ने जताई आपत्ति, मंत्रालय को लिखी चिट्टी

0
380

नई दिल्ली: न्यूज इंडस्ट्री में एक नया चैनल रिपब्लिक जल्द लॉन्च होने को है। इसी के नाम पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रसारण मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है। दरअसल ये चैनल वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी का है। जो की लंबे समय तक टाइम्स नाउ से जुड़े हुए थे।

स्वामी ने प्रसारण मंत्रालय को लिखे पत्र में लिखा कि, प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग की रोकथाम) एक्ट 1950 के तहत, कुछ नामों और प्रतीकों के व्यावसायिक व वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल पर पाबंदी है। इस कानून के तहत रिपब्लिक शब्द का इस्तेमाल भी निषेध है। ऐसा करना सीधे तौर पर प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग की रोकथाम) अधिनियम 1950 का उल्लंघन होगा।

इसके बाद स्वामी ने चिट्ठी में प्रसारण मंत्रालय को मामले पर गौर करने का अनुरोध किया है. अपनी इस चिट्ठी की कॉपी की प्रति ट्विटर पर शेयर की है। गौरतलब है कि रिपब्लिक का आधिकारिक ट्विटर पेज लॉन्च हो चुका है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन यह चैनल शुरू हो सकता है।