भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा ने राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया

0
301

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा कार्यालय में आज बुधवार को किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक कैलाश चंद्र मीणा ने किसानों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के तहत किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक मीणा ने किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि संबंधित ऋणों के बारे में जानकारी दी जैसे केसीसी,ए बी ए एल लोन, तत्काल ट्रैक्टर लोन, डेयरी लोन,मत्स्य पालन लोन, मुर्गी पालन लोन, म्यूच्यूअल फंड,एसबीआई लाइफ,एसबीआई जनरल, ऋण समाधान स्कीम के बारे में किसानों को समझाया गया और साथ ही क्षेत्र से आए हुए किसानों को मास्क वितरण भी किया गया ओर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शाहपुरा शाखा प्रबंधक कैलाश चंद्र मीणा, म्यूचुअल फंड मैनेजर नवीन खंडेलवाल, सहायक प्रबंधक जेपी सक्रवाल, सहायक कृषि अधिकारी हितेश उपाध्याय, लोकेश शर्मा, राहुल मीणा, आशीष शर्मा सहित बैंक के कर्मचारी और क्षेत्र से आए हुए किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।