फिर बुरे फंसे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, सेट से गुस्से में लौटीं स्मृति

0
410

सोनी टीवी के सबसे बड़े कॉमेडी शो कपिल शर्मा के सेट से ऐसी खबर आई है कि जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है। सूत्रों की माने तो प्रोडक्शन हाउस में अफरा-तफरी तक मच गई है। दरअसल खबर है कि कपिल शर्मा शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी नई किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए पंहुची थी। स्मृति ईरानी के सेट पर पंहुचने के बाद, कपिल के गार्ड ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इस बात से नाराज मंत्री गेट से ही वापस लौट गईं।

क्या है स्मृति ईरानी की नाराजगी का कारण?
कपिल शर्मा शो में कई कलाकार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं और शो की शोभा बढ़ाते हैं। स्मृति ईरानी भी इस शो पर अपनी किताब के प्रमोशन और इस पर चर्चा करने के लिए गईं थी। केंद्रीय मंत्री अपने ड्राइवर और दो लोगों के साथ कपिल के शेट पर पंहुची थी, जहां सिक्योरिटी गार्ड अन्ना ने उन्हें पहचानने ने इंकार कर दिया। स्मृति ने गार्ड को बताया भी कि वह शो में एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर शूट करने आई हैं पर इन सब के बावजूद गार्ड ने कहा, ‘हमें ऐसा कुछ नहीं बताया गया है, सॉरी मैडम आपको अंदर नहीं जाने दिया जा सकता।

अंदर जाने दिया डिलीवरी बॉय को
गार्ड और स्मृति के बीच लंबी बात चलने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। उसी समय वहां पर जोमैटो का डिलीवरी बॉय भी डिलीवरी देने आया था जिसे गार्ड ने बिना पूछताछ किया ही अंदर जाने दिया इस बात पर स्मृति और ज्यादा भड़क गईं और वहां से बिना शूट किए हुए ही लौट गईं।

प्रोडक्शन हाउस में मची अफरा-तफरी-
खबर है कि कि शूट के लिए पहुंची स्मृति ईरानी ने कपिल के प्रोडक्शन हाउस को फोन भी लगाया। लेकिन किसी ने उनका फोन नहीं रिसीव किया। हालांकि बाद में इस बात की जानकारी मिलने के बाद सेट पर अफरा तफरी मच गई। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कई बार स्मृति ईरानी से संपर्क साधने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने शूट पर आने से सख्त मना कर दिया है। वहीं खबर ये भी है कि जब से गार्ड को पता चला है कि उन्होंने जिस शख्स को रोका वह केंद्रीय मंत्री है कि तब से गार्ड ने भी अपना फोन बंद कर लिया है।

ऐसी है स्मृति ईरानी की किताब ‘लाल सलाम’
स्मृति ईरानी अपनी जिस किताब का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो गईं थी उसका नाम ‘लाल सलाम’ है। इस थ्रिलर किताब को लिखने में उन्हें कुल 10 सालों का समय लगा है। इस किताब को वेस्टलैंड पब्लिशिंग कंपनी 29 नवंबर को बाजार में लेकर आ रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।