मीका सिंह के स्पोर्ट में दिया शिल्पा शिंदे ने विवादित बयान, जानिए क्या है मामला

0
746

मुम्बई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ के परिवार में हुई शादी में भारतीय सिंगर मीका सिंह ने परफॉर्म किया था। जिसका भारत में जमकर विरोध हुआ और उसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन मीका सिंह पर बैन लगा दिया। इसके बाद खबर आई कि मीका ने इसके लिए माफी मांगी जिसके बाद उनका ये बैन हटा दिया है।

ये मामला जैसे-तैसे शांत होने को आया था कि टीवी स्टार और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने आकर फिर इस मामले को तूल दे दिया। दरअसल, शिल्पा ने अपने इंस्ट्राग्राम पर लिखा- मीका सिंह डरने की जरूरत नहीं है। जो कुछ भी किया वो सही है। इसके अलावा शिल्पा इस बात से खफा नजर आईं कि मीका ने इसके लिए माफी मांगी। शिल्पा शिंदे ने कहा- मैं इस बात से काफी हताश हूं कि मीका सिंह ने तब सॉरी कहा जब उन्होंने कोई क्राइम किया ही नहीं है। पर मैं ये भी समझ सकती हूं कि कितने प्रेशर में आकर उन्होंने सॉरी बोला होगा।

शिल्पा शिंदे ने कहा, मैं इन फेडरेशन्स से पूछना चाहती हूं कि कोई लीगल बॉडी ना होने के बावजूद भी इन्हें किसने ये राइट दिया है कि वे किसी कलाकार पर इतना दवाब बना दें कि उसे बिना किसी कारण के सॉरी बोलना पड़े। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था पर मैं पीछे नहीं हटी थी। आज मैं ऐसी किसी भी फेडरेशन से नहीं जुड़ी हूं और मुझे लगातार काम मिल रहा है। ऐसे लोगों के साथ काम ना करने का मेरा निर्णय सही रहा है।

ये भी पढ़ें: जानिए अब क्यों नहीं बनेगी ‘स्पाइडरमैन’ वाली फिल्में!

शिल्पा ने कहा, मैं मीका का सपोर्ट इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मैं चाहती हूं कि ये दादागिरी अब खत्म होनी चाहिए। मैं लोगों को ये बताना चाहती हूं कि ऐसा कोई भी कानून नहीं बना है जो आपको काम करने से रोकता हो। मुझे नहीं पता कि वे पाकिस्तान जाकर अब परफॉर्म करेंगे या नहीं, पर मैं तो जल्द ही पाकिस्तान के लिए वीजा अप्लाई करने जा रही हूं और वहां जाकर शो में काम करूंगी। मैं देखना चाहती हूं कि मुझे ऐसा करने से कौन रोकेगा। मैं इस चीज को लेकर काफी सीरियस हूं।

इसके बाद शिल्पा शिंदे का सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया तो वहीं उनके फैंस ने उनका साथ भी दिया। हालांकि बॉलीवुड या टीवी स्टार्स किसी का भी शिल्पा शिंदे को खुले रूप से स्पोर्ट नहीं मिला। अब देखना है कि शिल्पा शिंदे का पाकिस्तान जाने का दावा केवल अफवाह फैलाना था कि या वाकिय वो कुछ ऐसा करने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:
पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली हमारे बीच नहीं रहे…
भारतीय राजनीति के वे 9 दिग्गज नेता जो एक साल में दुनिया को कह गए अलविदा
इन 5 योजनाओं के कारण देश अरूण जेटली को हर पल याद करेगा….
डॉक्टर ने 250 बच्चों के साथ की यौन हिंसा, डायरी से हुआ स्कैंडल का खुलासा

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं