बारहठ महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
99

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के बारहठ महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 की विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र के प्रमुख वक्ता प्रो. अतुल कुमार जोशी ने सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए छात्राओं को वाहन चलाने के नियमों की जानकारी दी, साथ ही वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने पर भी बल दिया। डॉ. ऋचा अंगिरा ने सड़क दुर्घटना स्थल व ट्रोमा सेन्टर के मध्य समन्वय प्रक्रिया का उल्लेख किया जिससे गम्भीर परिस्थितियों में तुरन्त चिकित्सीय सहायता प्राप्त हो सके। द्वितीय सत्र की प्रमुख वक्ता प्रो. प्रियंका ढाका ने वाहन दुर्घटना बीमा एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया। प्रो. नेहा जैन ने लाइसेन्स बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. रामावतार मीना ने छात्राओं को जीवन सुरक्षा हेतु सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर बल दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ऋचा अंगिरा ने विषय का परिचय एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती नेहा जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।