पुलिस प्रशासन ही कर रहा कब्जे का प्रयास – आशीष पारीक

0
132

– डबलीराठान ग्रामीणों ने साधु संतों के नेतृत्व में कलक्टर को आश्रम की जगह पर पुलिस चौकी द्वारा किये गये अवैध कब्जे को खाली करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।
डबली राठान ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक एवं साधु समाज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहसंयोजक आशीष पारीक ने जिला कलक्टर को वास्तविक स्थित से अवगत करवाते हुए कहा कि जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है वहीं कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होने बताया कि लगभग 10 साल पहले गांव की सुरक्षा को देखते हुए साधु संतों ने अस्थाई चौकी मंदिर की धर्मशाला व धुणे की जगह पर स्थापति करवाई गई थी। और पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि प्रस्ताव बनाकर पुलिस चौकी के लिए जगह आवंटित करवाई जाएगी जो हो भी चुकी है परन्तु पुलिस प्रशासन साधु संतों को परेशान करने के उद्देश्य से जगह खाली नही कर रहा है जिससे साधु संतों व ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। महेंद्र सारस्वत ने बताया की हनुमान मंदिर एवं मंदिर की जो धर्मशाला है.

उसका संचालन काफी समय से हनुमान सेवा समिति कर रही है जब गांव में पुलिस चौकी स्थापित हुई तो पुलिस के अधिकारियों ने निवेदन किया था एवं आग्रह किया था की जो यहां पर धर्मशाला बनी हुई है उसमें पुलिस चौकी को अस्थाई रूप से संचालित करवाया जाए इस आग्रह को मानकर धुंने की जगह पर पुलिस चौकी स्थापित करवाई गई बाद में पुलिस चौकी में जो प्रभारी है। उन्होंने मंदिर का भी कनेक्शन काट दिया एवं उस जगह पर मर्यादा के प्रतिकूल आचरण भी होता है जो हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत  करने वाला है । इसलिए ग्रामीणों में एवं साधु-संतों में रोष है आज कलेक्टर महोदय एवं एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर आग्रह भी किया गया एवं चेतावनी भी दी गई यदि पुलिस चौकी को अन्यत्र स्थानांतरित सरकर साधु संतों को वह जमीन नहीं सुपर्द गई तो हिंदू समाज एक बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासन की होगी। इस अवसर पर नारायण गिरी जी, योगी धर्मनाथ सरदारपुरा, मन्दिर समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी, प्रेमानंद गिरी जी, आलोक गिरी चौटाला, विजय गिरी, दयानंद गिरी, शीतल गिरी, रतनलाल, हेतराम सहित अन्य साधु संत महाराज मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।