पिज्जा ने बढ़ाया कोरोना का खतरा, 72 परिवारों को तुरंत किया क्वारटीन, जानें क्या है मामला?

डिलीवरी बॉय में 20 दिन से कोरोना के लक्षण थे और वो कुछ अस्पतालों में गया था। 20 दिन में उसने 72 घरों में पिज्जा सप्लाई किया था। सभी 72 घरों के लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।

0
607

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मालवीय नगर में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलते हड़कप मच गया। इस खबर के बाद सरकार ने तुरंत 72 परिवारों को क्वारटीन कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि हम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

दरअसल, डिलीवरी बॉय में 20 दिन से कोरोना के लक्षण थे और वो कुछ अस्पतालों में गया था। 20 दिन में उसने 72 घरों में पिज्जा सप्लाई किया था। सभी 72 घरों के लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि कंपनी ने लक्षण के बावजूद डिलीवरी बॉय से काम कराया। यह लापरवाही का मसला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव डिलीवरी बॉय ने हौज खास, मालवीय नगर, सावित्री नगर व इसके आसपास के इलाकों में डिलीवरी की थीं। प्रशासन ने इस मामले के खुलासे के बाद 20 डिलीवरी बॉयज़ को छतरपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा है।

ये भी पढ़ें: जारी हुई देश के ‘कोरोना हॉटस्पॉट’ की सूची, जानें कौन-कौन से जिले हैं शामिल

डीएम व्रजमोहन मिश्रा ने कहा कि संक्रमित लड़के ने बताया कि वो मास्क लगाकर ही डिलीवरी देने गया और सभी सोसायटियों या कॉलोनीज के गेट पर सेनिटाइजर से हाथ साफ किया था। फिलहाल 72 घरों में किसी को भी सर्दी, जुकाम या फ्लू के लक्षण नहीं हैं। एहतियातन सबको क्वारनटीन रहने के लिए कहा गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।