दुनिया का सबसे बड़ा विमान लॉन्च, रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने की है क्षमता, देखिए तस्वीरें

0
404

कैलिफोर्निया: दुनिया के सबसे बड़े विमान स्ट्रैटोलॉन्च का रनवे ट्रायल सफल रहा है। इसे कैलिफोर्निया के मोजेव एयर एंड स्पेस पोर्ट पर टेस्ट किया गया। 2.26 लाख किलो वजन वाला ये विमान 75 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से रनवे पर दौड़ा। इसी के साथ प्लेन के उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है। ये प्लेन 2019 में पहली उड़ान भरेगा। ये अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने का काम करेगा।

24 घंटे के भीतर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में रसद सामग्री पहुंचाएगा। यह मौजूदा अंतरिक्ष अभियानों से काफी किफायती होगा। इस विमान के विंगस्पैन की लंबाई 375 फीट है, जो एक फुटबॉल फील्ड की लंबाई से भी ज्यादा है। वहीं इसकी चौड़ाई 12.5 फीट है, जो गोल पोस्ट के बराबर है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलेन इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।
plane3रॉकेट लॉन्च करने करने है ताकत-
इस एयरक्राफ्ट का डिजाइन ऐसे तैयार किया गया है कि जो दो हिस्सों में बंटी अपनी बॉडी के बीच रॉकेट ले जाने में सक्षम है। इससे स्पेस में छोटी सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी है। इसके लिए प्लेन बनाने वाली फर्म ने एयरोस्पेस एंड डिफेंस फर्म ऑर्बिटल एटीके के साथ पिछले साल डील साइन की है।

plane6

ये प्लेन एक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लॉन्च व्हिकल गिराएगा या रॉकेट लॉन्च करेगा, जो अपने बूस्टर फायर कर हवा से ही स्पेस में सैटेलाइड लॉन्च करेंगे।

plane1ये पूरा विमान 2 कैबिन में बंटा है
पूरा विमान 2 अलग-अलग केबिन में बंटा हुआ है। दोनों केबिन के बीच का हिस्सा एक लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल होगा। ये हिस्सा ही उड़ान के दौरान रॉकेट का भार संभालने का काम करेगा। दोनों केबिन में अपने-अपने कॉकपिट हैं। दाएं कॉकपिट में 1-1 पायलट, को-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर के लिए जगह है। वहीं बायां कॉकपिट खाली रहेगा। इसका इस्तेमाल आपातकाल में किया जा सकेगा।

plane4
खासियत-
-विमान में 28 पहिए, 6 इंजन, 2 कॉकपिट लगे हैं। विमान के कॉकपिट में 3 केबिन क्रू के लिए जगह।
-विमान में कुल 6 इंजन लगे हैं। हर इंजन का वजन 4 हजार किलो है।
plane7
-इस विमान का उद्देश्य है कि- रॉकेट लॉन्च करने में कम समय लगे। लॉन्च पर मौसम वगैरह का ज्यादा फर्क ना पड़े।
-यह प्लेन 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम होगा।
-2011 में ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तब ये प्रोजेक्ट 20 हजार करोड़ रुपए का था।