BJP नेता के घर 50 नक्सलियों ने किया हमला, डायनामाइट से उड़ाया बंगला, देखें Video

4578
14179

पटना: बिहार का नक्सलग्रस्त इलाका डूमरिया थाना में बीती रात नक्सलियों ने डायनामाइट विस्फोटक करके पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह का घर उड़ा दिया। इस वारदात की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पहले नक्सलियों ने अनुज कुमार के परिजनों को घर से निकाल कर पीटा और उसके बाद विस्फोटक कर पूरा घर क्षतिग्रस्त कर डाला।

जानकारी मिली है कि बीजेपी के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर थे। हालांकि नक्सलियों द्वारा घर उड़ाए जाने के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लोगों ने बताया धमाका काफी तेज था जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार लगभग 50 की संख्या में नक्सलियों का एक जत्था एमएलसी के डुमरिया के बोधि बिगहा स्थित घर पर पहुंचा और सभी परिजनों को घर से बाहर निकाल दिया।

इस दौरान नक्सलियों ने घर मे रहे एमएलसी के चाचा एवं भाई की भी जमकर पिटाई की और विस्फोटक पदार्थ लगाकर उड़ा दिया। नक्सलियों के द्वारा इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद जमकर नारेबाजी की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन जुटी है। जानकारी ये भी सामने आयी है खुफिया एजेंसियों ने इस हमले की आशंका जताई थी। बता दें, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद नक्सलियों ने अपना खौफ दिखाना शुरू कर दिया है जोकि प्रशासन के लिए बड़ी चुनौति बन सकती है।

ये भी पढ़ें:
आतंकी मसूद अजहर को बैन करने का नया तरीका निकला, चीन अब हो सकता है परेशान
अर्जुन कपूर की दुल्हनियां बनने वाली हैं मलाइका अरोड़ा, शादी की डेट हुई फिक्स
गुजराल डॉक्ट्रिन: जब कुछ गलत फैसलों ने पहुंचाया भारत को नुकसान
दलाई लामा के तिब्बत छोड़ने के 60 साल बाद लौटी खुशहाली, रिपोर्ट में हुए कई अहम खुलासे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here