Amazon पर डिस्काउंट में मिल रहा है Moto का ये स्मार्टफोन, ये हैं खास फीचर

0
381

गैजेट्स डेस्क: अगर आप अच्छी कंपनी का बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया आपको ये मौका दे रहा है। दरअसल अमेजन ने मोटोरोला के फोन्स पर भारी छूट पेश की है। अमेजन इंडिया की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मोटोरोला अपने Moto G5S Plus स्मार्टफोन 2 हजार रूपये की छूट दे रहा।

Amazon पर Moto G5S Plus अब 12,999 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये तक घटा दी गई है। इसकी पुरानी कीमत 14,999 रुपये है। ऐसे में मोटो का ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

फोन के फीचर-
इस स्मार्टफोन में 13+13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है। 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में वाटर रेपेलेंट नैनो कोटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है यानी इसे आप जल्दी चार्ज कर सकते हैं। इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह एंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलता है। Moto G5S Plus में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2GHz है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है।

आपको बता दें Honor ने अपना नया वेरिएट 7c  लॉन्च किया है हालांकि अभी तक ये चीन में उपलब्ध करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 13 मार्च से ये बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। फोन के अच्छे-बुरे रिव्यू के बाद ही कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने का सोचेगी।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें