शमी की पत्नी ने किया सनसनीखेज एक और खुलासा, भाई से जिस्‍मानी संबंध बनाने के लिए कहता था

0
462

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां के आरोपों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। खबर है कि पांच पन्नों की एफआईआर में जहान ने कहा कि शमी के अवैध संबंधों की खबर जब से हुई तभी से शमी अपने भाई के साथ अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा था। शमी के खिलाफ रेप, हत्या और घरेलू हिंसा समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए (पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला का उत्पीड़न), 323 (मारपीट), 307 (जान से मारने की कोशिश, 376 (महिला के साथ बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी), 328 (अपराध करने के मकसद से जहर इत्यादि द्वारा नुकसान पहुंचाना) और धारा 34 (किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हसीन जहां ने मीडिया को बताया था कि शमी के पाकिस्तान की लड़की अलिस्बा के साथ संबंध में हैं। उन्होंने कहा था कि किसी मोहम्मद भाई के कहने पर शमी ने अलिस्बा से दुबई में मैच फिक्सिंग के लिए पैसे भी लिए थे। हसीन जहां ने बताया था कि शमी पिछले दो वर्षों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना देकर तलाक की मांग कर रहे थे।

इग्लैंड का नम्बर इस्तेमाल करता है-
जहां ने कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए कहा है वह अपनी कार में एक फोन छुपाकर रखता है पुलिस को उसकी तलाश करनी चाहिए । वह इंग्लैंड का एक नम्बर इस्तेमाल करता है।

फूफी की ननद की बेटी से थे संबंध-
जहान ने बताया कि शादी से पहले शमी अपनी फूफी की ननद की बेटी से 5 साल तक रिलेशनशिप में था। जब परिवार वालों को इस बारें में पता चला तो उन्होंने उसकी शादी मुझसे करा दी। उस दौरान शमी मुझसे प्यार नहीं करते और वह आत्महत्या करना चाहते थे।

शमी की आई प्रतिक्रिया-
शमी इससे पहले फेसबुक पर इस मामले पर लिख चुके हैं कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं। उनका खेल खराब करने की साजिश रची गई है।  शमी ने अपनी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही थी। हसीन ने कहा, ‘मैंने शमी पर जो भी इल्जाम लगाए हैं उसके बाद अपने बचाव में उनका इस तरह के बयान देना लाजमी है। लेकिन मैंने कभी में आपके सामने (मीडिया) अपने बयान को नहीं बदला है।’

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)