जयपुर में गरजे केजरीवाल, कहा गरीबों का पैसा खा गए मोदी जी

0
343
जयपुर: नोटबंदी के खिलाफ मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन करने सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जयपुर आए उन्होंने अपने हाथ में कुछ कागज जनता को दिखाते हुए कहा कि ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट है जिसमें लिखा है कि मोदी जी ने करोड़ों रुपए खाए हैं।
नोटबंदी के बाद उभरी परिस्थितियों से हजारों करोड़ दबा लिए गए हैं। गरीबों के घर चूल्हे नहीं जले, लेकिन बिजनेसमैन और बीजेपी वालों को कोई फर्क नहीं पड़ा। यह पीठ पीछे रुपए लूटने जैसा कदम है। प्रधानमंत्री ने जो नोटबंदी की, उससे जाहिर है गरीबों का ख्याल नहीं किया।’

जयपुर आते ही हार्दिक पटेल हिरासत में- 

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को राजस्‍थान के जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पटेल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ”राजस्थान में वसुंधरा सरकार के आदेश पर जयपुर एरपोर्ट पर उतरते ही जयपुर पोलिस ने हमको अरेस्ट किया।” हार्दिक ने इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर राजस्‍थान की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। हार्दिक ने कहा कि उनसे जयपुर डीसीपी ने कहा कि ‘ऊपर से आदेश हैं।’ हार्दिक ने ट्वीट किया, ”जयपुर पोलिस ने अरेस्ट का कारण जान को खतरा है, ऐसा बताया।

 


आज़ाद भारत में स्वतंत्रता छीन लेने का प्रयास हर एक भाजपा शासित प्रदेश में हो रहा है। जयपुर DCP ने कहा ऊपर से आदेश हैं। आपको हमारे साथ चलना होगा। नागरिक को क्या खाना, पीना, रहना यह अब पोलिस कहेगी? राजस्थान में ऐसा हैं क्‍या?” हार्दिक के गिरफ्तारी की जानकारी वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने राजस्‍थान सरकार से तुरंत उन्‍हें रिहा करने को कहा। खबर तो ये भी है कि उन्हें दूसरी फ्लाइट से उदयपुर पर भेज दिया गया।

जानिए केजरीवाल ने पीएम मोदी पर क्या इल्जाम लगाए
  • केजरीवाल ने कहा कि यदि नोटबंदी के पीछे वाकई मंशा भ्रष्टाचार को खत्म करना और कालेधन पर नकेल कसना होता तो मैं भी मोदी … मोदी के नारे लगा रहा होता।
  • पर जब मोदी जी ने 1000 के नोट को बंद कर 2 हजार के नोट शुरू किए तभी मेरा माथा ठनक गया।
  • पूरा खेल समझ में आने लगा। जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ये दस्तावेज में मिले तो पूरे नोटबंदी के मसले पर मामला साफ हो गया
  • इस आठ लाख करोड़ में से दो साल में एक लाख चौदह हजार करोड़ मोदी जी ने माफ कर दिए। ये उन्होंने खुद सरकार सुप्रीम कोर्ट को बताया है।
  • मैं दावा करता हूं कि नोटबंदी के 50 दिन बाद भी यदि जमा कराए पैसे वापस मिल जाएं तो आरती उतारना भगवान जी की।
  • विजय माल्या हजारों करोड़ों का मालिक है। इसपर 9 हजार करोड़ का लोन चढ़ा हुआ था। मार्च में मोदी जी ने उसे हवाई जहाज में बैठाकर भगा दिया।
  • एक रिपोर्ट बनाई कि क्या-क्या ले आए। उस रिपोर्ट के पेज नंबर 217 में लिखा हुआ है कि गुजरात सीएम को 25 करोड़ की रिश्वत देनी है। 12 दे दी है और बाकी अभी देनी है।

kejriwal-1_1482502068

मोदी जी पहले बीजेपी और कांग्रेस को कैशलेस करो
मोदीजी पूरे देश से कह रहे हैं पेटीएम करो, कैशलेस बनो। मोदी जी खुद ही बताएं कि पार्टियों को कैशलेस कब कर रहे हैं।
बीजेपी का 70 प्रतिशत चंदा कैश में आता है। कांग्रेस का 80 प्रतिशत कैश में। आम आदमी का 8 प्रतिशत कैश में आता है। मोदी जी पहले बीजेपी और कांग्रेस को कैशलेस करो। सबसे ज्यादा पैसा नेताओं के पास है, पहले उनके खातों की जांच करो।
ये भी पढ़े:

 

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो