वन विभाग कर्मियों ने कार्यबहिष्कार कर दिया धरना

0
182

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा वन विभाग संयुक्त संघर्ष समिति ने 15 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना देकर कार्य का बहिष्कार किया। वन अधिकारी थानमल पडिहार ने बताया कि वन कर्मियों को वाहन पेट्रोल भत्ता, वर्दी भत्ता, मैश भत्ता बढ़ाया जाए।वन कर्मियों को सुरक्षा हेतु हथियार दिलाएं जाए। वन विभाग कार्मिकों ने कहा कि धरने के दौरान जो भी नुकसान होगा संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान दुर्गेश सेनी वनपाल, विश्राम मीना सहायक वनपाल, शंकर माली सहायक वनपाल, प्रमोद कुमार सहायक वनपाल, आबिद खां कायमखानी सहायक वनपाल, महेंद्र कुमार वनरक्षक, हाथी राम, सत्यनारायण भाट, घीसूदास, गोपाल माली पशु रक्षक, महावीर माली, सोहन माली, ओनाड‌ गुजर बेलदार, सेवा निवृत्त मदन गोपाल दिक्षित पशु रक्षक मोजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।