कोरोना रोकथाम को लेकर जिले भर में कृषक चौपालों का आयोजन

0
249
किसानों को कोरोना संक्रमण बचाव के उपाय को लेकर बताया गया

हनुमानगढ़। कोविड 19 जागरूकता अभियान के ग्यारवें दिन जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को कृषक चौपाल का आयोजन किया गया। कृषकों को कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि पर्यवेक्षकों ने बताया कि किसान भाइयों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर से बाहर निकलने पर सावधानियां बरतने की आवश्यता है। जिसमें मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना शामिल है। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी कृषि विस्तार के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बुधवार को कृषक चौपालों का आयोजन कर कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि पर्यवेक्षकों ने किसानों को बताया कि जीवन के साथ आजीविका भी चले इसलिए अनलॉक जरूरी है। आजीविका भी चले और जीवन भी बचे इस मकसद को लेकर सरकार ने अभियान चलाया है। कि किसान कोरोना से ना घबराएं बल्कि घर से बाहर निकलने पर कई सावधानियां बरतें। जिसमें एक दूसरे से दो गज की दूरी, बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाने, रोगी व जरूरतमंदों की सहायता करने, क्वारेंटीन सलाह का पालन करने, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना देने, किसी से हाथ नहीं मिलाने, नमस्ते अपनाने, भीड़ व समारोह से बचने, बुजुर्ग और बच्चों को घरों में रहने इत्यादि की जानकारी दी गई। श्री गोदारा ने बताया कि इस दौरान कृषि आयुक्तालय से उपलब्ध करवाए गए कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित पोस्टर, स्टीकर, पंपलेंट इत्यादि का भी वितरण किया गया।
2 जुलाई को होगा दीपोत्सव का आयोजन- कोविड 19 जागरूकता अभियान को लेकर जिले के सहायक प्रभारी अधिकारी और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि 2 जुलाई को जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शाम साढ़े  6 बजे दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला मुख्यालय पर ये आयोजन राजीव चौक, पुलिस थानों और टाउन में पंचायत समिति के पास इसका आयोजन किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।