अनचाही Facebook पोस्ट से परेशान है तो ये नया फीचर दिलाएगा निजात, ऐसे करें इस्तेमाल

0
339

गैजेट्स डेस्क: ऐसा तो होगा नहीं आप फेसबुक इस्तेमाल नहीं करते लेकिन हां आप अपनी फेसबुक वॉल पर आने वाली अनचाही पोस्ट से जरूर परेशान होते होंगे। इसी परेशानी को दूर करने के लिए फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसके बारें में शायद ही आपको पता हो।

फेसबुक ने एक नया फीचर स्नूज़ निकाला है। इसमें आप किसी पोस्ट के किनारे दिखने वाले तीन डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपको पहले से दिखने वाले अनफॉलो, हाइड जैसे ऑप्शन के साथ स्नूज़ का विकल्प मिलेगा। इस नए फीचर से आप किसी यूजर को कुछ समय के लिए म्यूट कर सकते हैं। मतलब 30 दिनों के लिए। इस दौरान आपको उससे जुड़ी कोई भी पोस्ट अपनी वॉल पर नजर नहीं आएगी।

ये ऑप्शन उस स्थिति में ज्यादा कारगर है जब आप किसी यूजर, ग्रुप या पेज को ब्लॉक, अनफॉलो या अनफ्रेंड नहीं करना चाहते हैं, मगर किसी खास समय पर उसकी बहुत ज्यादा पोस्ट से बचना भी चाहते हैं। फिलहाल ये फीचर सिर्फ आईफोन के लिए उपलब्ध है। आने वाले कुछ ही समय में ये सबके लिए मौजूद होगा। तो आप तैयार रहिए इस फीचर का इस्तेमाल आप जल्द कर सकते हैं।

Facebook

मैसेंजर किड्स-
फेसबुक ने 6 से 11 साल के बच्चों के लिए फेसबुक का एक नया चैटिंग ऐप मैसेंजर किड्स लॉन्च किया है। दरअसल, इस पर ऐप को अभिभावकों द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। बच्चे अपनी मर्जी से ना किसी को जोड़ पाएंगे और ना कोई मैसेज डिलीट कर पाएंगे। सिर्फ अभिभावक ही ऐसा कर पाएंगे। फिलहाल ये ऐप केवल अमेरिका में जारी किया गया है। अभी भारत में आना बाकी है।

गौरतलब है कि फेसबुक जल्द ही व्हाट्सऐप के साथ मिलकर एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। मिली खबरों के अनुसार ये फीचर विज्ञापनदाताओं के लिए हो सकता है। कहने का मतलब ये है कि ये फीचर बिजनेस को ध्यान में रहते हुए लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)