चिकित्सक जीवनदाता है टीम की सर्तकता व लोगों की जागरूकता आयी काम

0
210

शाहपुरा-भगवान जीवनदाता है व रक्षक है उसी तरह चिकित्सक व वैद्य भी लोगों के जीवन बचाते है उनके जीवन की रक्षा करते है इसीलिए शास्त्रों में चिकित्सकों व वैद्यों को ईश्वर की संज्ञा दी गई है। कोरोना संक्रमण काल में शाहपुरा सेटेलाईट चिकित्सालय की टीम प्रभारी डॉ अशोक जैन, डॉ हीरापाल मीणा, डॉ अभय धाकड़, डॉ श्रृद्धा जैन, डॉ रवी वर्मा, डॉ देवी रानी, डॉ दुर्गालाल मीणा एवं चिकित्सा स्टॉप आदि ने अपने कर्तव्यों का पूर्ण तरीके से निर्वहन करते हुए सेवाएं प्रदान कर श्रैत्र में कोरोना के काविड-19से बचाये रखा।
शाहपुरा में 243बैड के 38 क्वारिंटीन सेंटर बनाये गये :

 क्वारिंटीन सेंटर प्रभारी डॉ रवी कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में 29 मई को शाहपुरा के सेटेलाईट चिकित्सालय में 20 बैंड का, रामशाला भवन में 200बैंड का क्वारिंटीन सेंटर शुरू करते हुए शाहपुरा व फुलियाकलां उपखंड श्रैत्र के सभी 23ही ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर क्वारिंटीन सेंटर शुरू किये गये। जिसमें 7000से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, 3800लोगों को होम क्वारिंटीन किया गया। तहसील श्रैत्र में कुल 38 क्वारिंटीन सेंटरों पर 900 लोगों को भर्ती किया गया गया। 30 जून तक 1709 लोगों को लिए सैम्पल सभी नेगेटिव आये।
टीम की सर्तकता व लोगों की जागरूकता आयी काम:
कोरोना पर छोटी सी स्टोरी: तहसील श्रेत्र के डाबला कचरा ग्राम पंचायत का एक व्यक्ति जो ट्रक चालक था। झारखंड से कानपुर, हैदराबाद होते हुए अहमदाबाद से 20जून को शाहपुरा पहुंचा और सीधा सेटेलाईट चिकित्सालय पहुंच कर कोविड-19 की जांच करवायी। चिकित्सकों ने सैम्पलिंग करवाकर एवं आवश्यक दवाईयां देकर उसे क्वारिंटीन सेंटर भेज दिया। 21जून को  मरीज की जांच रिर्पोट निगेटिव आयी, लेकिन आईएलआई लक्षण होने के कारण क्वारिंटीन सेंटर प्रभारी  डॉ वर्मा ने मरीज को क्वारिंटीन सेंटर में ही रखा और ठीक 4 दिन बाद 24 जून को कोविड-19की रिर्पोट पॉजिटिव आयी और उसका उपचार शुरू किया गया। टीम सदस्यों ने रोगी के गांव जाकर उसके परिजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों के स्वास्थ्य भी जांचा।
उल्लेखनीय है कि अगर चिकित्सा टीम उसकी रोगी की जांच कर घर भिजवा देती तो श्रैत्र में कोरोना फैलने की आशंका रहती । रोगी की जागरूकता एवं चिकित्सा टीम की सर्तकता से श्रेत्र में प्रथम कोरोना रोगी से कोरोन फैलने की गतिविधियों से बचा लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।