नृत्य भावना प्रदर्शन का श्रेष्ठ माध्यम 

0
73
हनुमानगढ़ टाउन स्थित लिटिल हार्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज वार्षिक एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से मनाया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 8वी क्लास के बच्चों की कक्षा वार एकल नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों ने थीम डांस, राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी, गुजराती, कालबेलिया, चाइल्ड लेबर आदि पर नृत्य से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय डायरेक्टर विकास गोयल, विद्यालय एकेडमिक डायरेक्टर वीरेंद्र वर्मा रहे । कक्षा प्रथम में पीहू, द्वितीय में मन्नत, तृतीय में रिद्धि, मनमीत,ध्रुव काठपाल, चतुर्थ में गौरवी व भाविका अग्रवाल कक्षा पांचवी में तूर्वी व काव्यांशी,  सीनियर वर्ग में भाविका व विवेक प्रथम स्थान पर रहे मंच का संचालन विद्यालय शिक्षिका मोनिका सोनी व नेहा गर्ग व विद्यार्थी भाविका जैन व रणदीव कौर ने किया ।
विद्यालय डायरेक्टर विकास गोयल ने बताया कि नृत्य को भाव प्रदर्शन का श्रेष्ठ मध्य है, नृत्य के द्वारा हम जीवन में आने वाली हर परिस्थिति को सुख-दुख उत्सव पर्व प्रदर्शित कर सकते हैं,अपने देश की संस्कृति व कला का प्रदर्शन नृत्य के माध्यम से करना सबसे सरल है । हर बच्चे को नृत्य को अपने जीवन के अभिन्न रंग के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित किया,साथ ही साथ विद्यालय की सभी कक्षाओं के बच्चों ने एक-एक ग्रुप नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने परीक्षा में बच्चों की स्थिति कालबेलिया, हरियाणवी व पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाह वही बटोरी । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक
 प्रियंका बजाज, स्वीटी, शीनम, शहनाज, रूबेन, श्वेता,जाकिर,हिम्मत,कर्ण,विनय आदि मौजूद रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।