साईबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

0
68

हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ व रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा मंगलवार को जंक्शन के हनुमानगढ़ इंटरनैशनल स्कूल में साईबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राजीव पचार, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया, लॉयन्स क्लब अध्यक्ष छगनलाल महाजनी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अमित गोयल , हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेखा तनेजा व नवज्योति विशेष शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पायल गुम्बर थे  । कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ इंटरनैशनल स्कूल के संस्थापक भारतेन्दू सैनी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी साइबर सावधानियां को प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही वित्तीय साक्षरता पर भी प्रकाश डाला। जिला पुलिस अधीक्षक डीआईजी डॉ. राजीव पचार ने कहा कि बदलते समय में मोबाइल की उपयोगिता बढ़ी है. अब अधिकांश कार्य कार्य ऑनलाइन किए जाने लगे हैं, जिसके कारण साइबर टेररिज्म शब्द उभकर कर आया है, क्योंकि अब सीधी लड़ाई नहीं है बल्कि ऑनलाइन माध्यम से लड़ाई लड़ी जाने लगी है। इसमें कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल व अन्य व्यक्तिगत सूचनाएं लिंक भेजकर या स्पैम ई-मेल के माध्यम से ले लेते हैं और बैंक खाते से रुपए निकाल लेते हैं. इतना ही नहीं निजी जानकारी और फोटोग्राफ हासिल करने के बाद साइबर अपराधी इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होना चाहिए. छोटी-छोटी जानकारी हासिल कर साइबर क्राइम से काफी हद तक बचा जा सकता है, जैसे किसी भी व्यक्ति से अपने बैंक संबंधी जानकारी साझा नहीं करें। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि किसी भी साइबर अपराध के लिए सेल के नंबर 1930 या पुलिस को 112 नंबर पर तुरंत सूचना दें, ताकि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार, प्रधानाचार्य दुर्गादत्त  सैनी, पीपल फॉर एनिमल्स के जिला अध्यक्ष दलीप वर्मा ,लायंस क्लब संरक्षक सुरेश महिपाल , डॉ महेश सहारण, संस्कार शिक्षा महाविद्यालय के निदेशक अशोक सहारण ,मोहित बलाडिया, कमलजीत सैनी , रामनिवास मांडण ,अनिल गगनेजा  लायंस क्लब सचिव अशोक कुमार सुथार, गुरदेव सिंह सैनी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय समिति व लॉयन्स क्लब  एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।