उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Fire Accident) के ओशोनगर इलाके में मंगलवार देर रात एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसने भारी तबाही मचाई है। कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित इस इलाके में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते लगभग 200 से 250 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावह लपटों और कई गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत एक झोपड़ी से हुई और तेज हवा के चलते यह तेजी से फैलती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान कई गैस सिलेंडरों में भी धमाके हुए, जिससे आग और भी विकराल हो गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे थे। कृष्णा नगर और आलमबाग थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही और उन्होंने राहत कार्यों में सहयोग किया।
इस अग्निकांड में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। करीब 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है। नुकसान का आकलन अभी जारी है।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद देवेंद्र यादव और अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने की मांग की। पार्षद यादव ने कहा कि कई परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया है और उन्हें तत्काल भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की आवश्यकता है।
फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित करने के संकेत दिए हैं, ताकि आग के सही कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने का कार्य तेजी से जारी है।
View this post on Instagram
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।