खुशी कपूर, सुहाना खान, इब्राहिम अली खान और जुनैद खान समेत कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया है। इसमें शायद एक नाम जल्द और शामिल हो जाए। दरअसल ऐसा हम नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लोगों का कहना है। हम यहां बात कर रहे हैं, काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) की। जिनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला डेब्यू नीसा देवगन हो सकता है।
नीसा देवगन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस वक्त वह बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिससे उनके डेब्यू को लेकर हिंट मिल रहा है। दरअसल, फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने नीसा देवगन की स्टनिंग फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में शानदार हाथ से बुने हुए ब्रोकेड लहंगे में नीसा अपना ग्लैमर बिखेरती हुई नजर आईं।
View this post on Instagram
उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना जिसे गोल्डन चोली के साथ स्टाइल किया। ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी के साथ उन्होंने खुले बालों से अपना लुक पूरा किया। वह ओवरऑल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने एक ऐसा कैप्शन किया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने हिंट दिया कि नीसा डेब्यू करेंगी। कैप्शन में डिजाइनर ने लिखा, “नीसा, सिनेमा आपका इंतजार कर रहा है।” इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई। इस पोस्ट पर नीसा की मां और एक्ट्रेस काजोल ने कमेंट करते हुए ढेर सारी हार्ट इमोजी बनाई है।
काजोल ने उठाया नीसा के डेब्यू से पर्दा
कुछ समय पहले काजोल ने अपनी बेटी नीसा देवगन के डेब्यू पर बात की थी। उन्होंने न्यूज18 के साथ बातचीत में साफ-साफ कहा था कि अभी उनकी बेटी का बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा था, “बिल्कुल नहीं, वह 22 साल की होने वाली है। मुझे लगता है कि उसने अपना मन बना लिया है कि अभी वह नहीं आने वाली है।”
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।