Paresh Rawal: ऐसी क्या आई मजबूरी की परेश रावल को पीना पड़ा बीयर की तरह अपना यूरिन, देखें VIDEO

95

परेश रावल बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है। विलेन से लेकर कॉमेडी फिल्मों तक जितने भी उन्होंने अपने किरदार निभाए हैं। सभी में कमाल का काम किया है। इन सबके बीच दिग्गज अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली बात बताई। उन्होंने कहा कि एक एक्टर के पिता के कहने पर उन्होंने 15 दिन तक अपना यूरिन बियर की तरह पीया। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। इस खुलासे के बाद परेश रावल का ये इंटरव्यू काफी वायरल है।

द लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने खुलासा किया राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था उन्होंने बताया कि राकेश पांडे के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थे, जिसके बाद टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले गए थे। परेश रावल ने कहा कि वह ‘डर गए’ और उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है।

परेश रावल ने कहा, “जब मैं नानावटी (अस्पताल) में था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे। जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं, तो वह मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ है? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने बताया कि वीरू देवगन ने उन्हें क्या सलाह दी थी।

ये भी पढ़ें: India-Pakistan: भारत का कड़ा एक्शन, डॉन और जियो समेत 16 पाकिस्तानी चैनल्स किए बैन

उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीने को कहा। सभी फाइटर ऐसा करते हैं। आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले मूत्र पीना है। उन्होंने मुझे शराब, मटन या तंबाकू नहीं खाने को कहा, जो मैंने बंद कर दिया था। उन्होंने मुझे नियमित भोजन और सुबह मूत्र पीने को कहा।”

ये भी पढ़ें: Shani Dev: 26 अप्रैल के दिन  8, 17, 26 तारीख को जन्में लोगों को रहना होगा सावधान, जानें क्या है कारण?

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

बीयर की तरह पीया अपना यूरिन?
परेश रावल ने सोचा कि अगर उन्हें पेशाब पीना पड़े तो वे इसे यूं ही नहीं पी लेंगे। परेश रावल ने कहा, “मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा। मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए। डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफ़ेद लाइनिंग देखी, जो यह दर्शाती है कि यह ठीक हो गई है। उन्होंने बताया कि चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वे डेढ़ महीने में ही ठीक हो गए!

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।