अमावस्या के शुभ अवसर पर निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित

35

हनुमानगढ़ टाउन। आज अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह में श्री कान्हा राम सहारण मेमोरियल ट्रोमा एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस सेवा कैंप में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉक्टर प्रदीप सहारण हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नरेंद्र शेखावत बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष गोदारा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डॉक्टर प्रदीप सहारण ने बताया कि श्री कान्हा राम सहारण मेमोरियल ट्रोमा एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हमेशा से मानव सेवा एवं समाज सेवा में अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में अमावस्या के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में भारी संख्या में संगत ने पहुँचकर इस कैंप का लाभ उठाया। कैंप में हड्डी व जोड़ रोग के लगभग 70 मरीजों, बाल एवं शिशु रोग के 25 मरीजों तथा स्त्री रोग से संबंधित 30 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सुखा सिंह मेहताब सिंह के मुख सेवादार बाबा जग्गा सिंह और बाबा जोगा सिंह ने डॉक्टर प्रदीप सहारण तथा अन्य चिकित्सकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविर उन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाते। सेवादारों ने बताया कि यह सेवा कैंप पूरी तरह निशुल्क था और इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की आशा जताई ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। सेवा शिविर में आए लोगों ने भी डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और जरूरतमंदों को सही दिशा में उपचार मिल पाता है। आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति तथा अस्पताल प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।