वैशाख अमावस्या पर गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह, महताब सिंह में अखंड पाठ के भोग, पहलगांव पीड़ितों के लिए अरदास

33

हनुमानगढ़ टाउन।स्थानीय गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह, शहीद बाबा महताब सिंह में वैशाख माह की अमावस्या के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति भाव से अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर इलाके की सुख-समृद्धि व खुशहाली के साथ-साथ पहलगांव में मारे गए निर्दाेष, निहत्थे एवं बेगुनाह पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए विशेष अरदास की। सुबह से ही श्रद्धालुओं का गुरुद्वारा साहिब में तांता लगा रहा। संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु अरदास की। इस दौरान रागी जत्थों द्वारा सृजनात्मक गुरबाणी कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिरस में रंग गया। श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित्त होकर कीर्तन का आनंद लिया और अध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

धार्मिक समागम में बाबा जग्गा सिंह व बाबा जोगा सिंह ने श्रद्धालुओं को गुरु घर की सेवा और संगत की महत्ता से अवगत करवाते हुए कहा कि इस गुरुद्वारे की सेवा शिरोमणि अकाली दल 96 करोड़ी, बूढ़ा दल के मुख्य सेवादार बाबा बलबीर सिंह की अगुवाई में श्रद्धा और निष्ठा से की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह अमावस्या के पावन दिन विशेष पाठ, कीर्तन व अरदास का आयोजन होता है,जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु श्रद्धा भाव से सम्मिलित होते हैं। कार्यक्रम के पश्चात विशाल गुरु का लंगर बरताया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण कर गुरु चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सेवादारों ने सेवा में लगे रहते हुए श्रद्धालुओं को पूर्ण सम्मान और श्रद्धा के साथ सेवा प्रदान की।सेवादारों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना का संचार करना, गुरु परंपरा को आगे बढ़ाना और समाज में एकता व भाईचारे की भावना को मजबूत करना है। समारोह के अंत में संगत ने गुरुद्वारा प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए उनके सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही सभी ने मिलकर समाज में अमन-चैन, देश की तरक्की और मानवता के कल्याण के लिए अरदास की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।