श्रमिकों ने नैफेड ठेकेदार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

49

हनुमानगढ़, 23 अप्रैल। भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नैफेड और नैफेट के ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। सीटू ने आरोप लगाया कि ठेकेदार लंबे समय से अनाज मंडी में कार्यरत पंजीकृत श्रमिकों से काम छीनकर बाहरी श्रमिकों से कार्य करवा रहे हैं, जो न केवल गैरकानूनी है बल्कि श्रमिकों के साथ अन्याय भी है। ज्ञापन में सीटू नेता बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि अनाज मंडी में वर्षों से कार्य कर रहे श्रमिक न केवल सीजन में, बल्कि ऑफ-सीजन में भी मंडी में रहते हैं और वहाँ के कार्य से गहराई से जुड़े हुए हैं। इन श्रमिकों को नजरअंदाज कर बाहर से मजदूर बुलाना न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि यह श्रमिकों के अधिकारों का उल्लंघन भी है। उन्होंने बताया कि नैफेड के ठेकेदारों पर आरोप है कि वे श्रमिकों से काम कम करवाकर शोषण अधिक करते हैं और मंडी की व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

इससे पूरे जिले के श्रमिकों में भारी असंतोष फैला हुआ है। संगरिया व पीलीबंगा में एफसीआई का कार्य पहले से बंद है और नैफेड का कार्य भी श्रमिकों द्वारा रोक दिया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 27 अप्रैल तक नैफेड के ठेकेदार को यह निर्देशित किया जाए कि वह पुराने पंजीकृत श्रमिकों से ही काम करवाए। यदि इस अवधि में समाधान नहीं होता है, तो 28 अप्रैल से जिले की सभी कृषि उपज मंडियों और वेयरहाउसों का कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। सीटू ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह हस्तक्षेप कर बातचीत के जरिए समाधान निकाले और पुराने श्रमिकों को फिर से कार्य में लगाया जाए, जिससे जिले में शांति बनी रहे। संगठन ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। इस मौके पर बहादुर सिंह चौहान, बंसत सिंह, मेजर सिंह, गुरुप्रेम सिंह, मुक्कदर अली, सुल्तान खान, जगदीश यादव, संदीप बसोड़, श्योपत राम, तरसेम सिंह, शिव प्रधान मौजूद थे। ज्ञापन से पूर्व सीटू जिला कमेटी की बैठक कामरेड़ आत्मा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें कामरेड़ रामेश्वर वर्मा, बलदेव सिंह मक्कासर, मुकद्दर अली, बग्गा सिंह, तरसेम सिंह, सुलतान खान, शिव कुमार ने बैठक को संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।