हनुमानगढ़ टाउन, 19 अप्रैल 2025 — डीएवी विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में आज महात्मा हंसराज जी की जयंती को ‘समर्पण दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम आर्य रत्न डॉ० पूनम सूरी (प्रधान, डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति, नई दिल्ली) के निर्देशन, डॉ० वी.के. चोपड़ा (निदेशक, डीएवी पब्लिक स्कूल, सी.एम.सी) के नेतृत्व, अध्यक्ष श्री रमेश कुमार लीखा जी, क्षेत्रीय संरक्षिका डॉ० सरिता रंजन गौतम एवं प्रबंधक श्री ए. के. शर्मा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री परमजीत कुमार ने की।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मंच संचालन का दायित्व श्रीमती प्रेम मिड्ढा ने निभाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें वैदिक प्रवक्ता श्री दीपक शास्त्री के मार्गदर्शन में उपस्थित मुख्य अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने आहुतियाँ अर्पित कर महात्मा हंसराज जी को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान डीएवी टाउन में “आर्य युवा समाज” का गठन कर एक नई पहल की शुरुआत की गई। इस समाज के सभी सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई गई, जिसका उद्देश्य युवाओं को सेवा, संस्कार एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराना है। कक्षा 10वीं की छात्राओं वृंदा एवं दिव्या ने अपने ओजस्वी भाषणों के माध्यम से महात्मा हंसराज के जीवन दर्शन को प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया।
अपने संदेश में प्राचार्य श्री परमजीत कुमार ने कहा कि महात्मा हंसराज त्याग, तपस्या और समर्पण की जीवंत प्रतिमा थे। उन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र सेवा, शिक्षा एवं सामाजिक upliftment को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था आज एक वटवृक्ष बन चुकी है, जिसे और अधिक पुष्पित व पल्लवित करने की जिम्मेदारी हम सब की है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।